November 14, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

PRCI Excellence Award | 14 वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, जीते 12 प्रतिष्ठित अवॉर्ड

1 min read
Spread the love

PRCI Excellence Award | Cheers to NMDC at the 14th PRCI Excellence Awards 2024, won 12 prestigious awards

हैदराबाद। एनएमडीसी लिमिटेड, भारत के अग्रणी लौह अयस्क और अन्य खनिज उत्पादक, को पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा हाल ही में मैंगलोर में आयोजित 14 वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में कार्पोरेट उत्कृष्टता और सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में अपने असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मुख्य अतिथि श्रीपद येशो नाइक, केन्द्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री न्यायमूर्ति पी. कृष्णा भट, कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश; और रवि किरण, निर्माता, निर्देशक और कलाकार सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किए गए। पी. जयप्रकाश, महाप्रबंधक (नगम संचार), और सीएच. श्रीनिवास राव, उप महाप्रबंधक (नगम संचार) ने एनएमडीसी की ओर से अवॉर्ड प्राप्त किए। समारोह में एनएमडीसी को अपने असाधारण नैगम संचार प्रयासों के लिए ‘कार्पोरेट सिटिज़न ऑफ द ईयर श्रेणी में प्रतिष्ठित 15 वें सीरीज़ चाणक्य अवॉर्ड 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये पहलें एनएमडीसी और इसके हितधारकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती हैं, जो कि समुदाय पर कंपनी के सकारात्मक प्रभाव में वृद्धि करने के साथ-साथ व्यावसायिक उन्नति की ओर उन्मुख करती हैं।

यह सम्मान कुल 12 श्रेणियों में प्रदान किए गए सम्मानों का एक भाग है, जो कि एनएमडीसी के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। ‘चाणक्य अवॉर्ड के साथ-साथ एनएमडीसी को सीएसआर प्रोजेक्ट फॉर चाइल्डकेयर’, ‘वेबसाइट एंड माइक्रोसाइट’, ‘कार्पोरेट फिल्म’, ‘हेल्थकेयर कम्यूनिकेशन फिल्म्स’, ‘म्यूजिक विडियो’, ‘हाउस जर्नल – प्रिन्ट (इंग्लिश)’, ‘कार्पोरेट ब्रोशर, ‘वॉल कैलंडर फॉर द ईयर’, ‘डायरी 2024 (बिग साइज़ – ए4 एंड एबव)’, ‘बेस्ट कंपनी कल्चर ट्रांसफॉर्मेशन इनिशियेटिव और ‘आर्ट्स, कल्चर एण्ड स्पोर्ट्स कैम्पैन अवॉर्ड की श्रेणी में मान्यता प्रदान की गई है।

कार्पोरेट कम्यूनिकेशन्स टीम को बधाई देते हुए अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), एनएमडीसी ने कहा, “एनएमडीसी का उत्कृष्ट प्रदर्शन उत्कृष्टता, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आज के इस डिजिटल युग में, संचार और जनसम्पर्क संगठन और हितधारकों के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु के रूप में कार्य करते हैं, जो कंपनी के महत्त्वपूर्ण मूल्यों और दीर्घावधि विजन के साथ संरेखण करते हुए उसकी प्रभावशाली व्याख्या करते हैं।”

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *