February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Prayagraj Mahakumbh | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ पवेलियन में नि:शुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था

Spread the love

Prayagraj Mahakumbh Arrangement of free stay and food in Chhattisgarh Pavilion on the initiative of Chief Minister Vishnu Dev Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए विशेष छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार किया गया है। सेक्टर 6 में स्थित इस पवेलियन में राज्य के श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। यह पवेलियन बघाड़ा मेला के पास है और श्रद्धालु लक्ष्मी द्वार से प्रवेश कर यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

विशेष सुविधाओं के साथ स्वागत –

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को यहां ठहरने के लिए स्वच्छ और आरामदायक व्यवस्था दी गई है। भोजन की नि:शुल्क सेवा के साथ साथ आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

कैसे पहुंचे छत्तीसगढ़ पवेलियन –

रेल मार्ग : छत्तीसगढ़ पवेलियन निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

सड़क मार्ग : श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके आसानी से पवेलियन तक पहुंच सकते हैं।

हवाई मार्ग : सड़क मार्ग के माध्यम से हवाई अड्डे से भी पवेलियन तक पहुंचा जा सकता है।

मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच –

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। पवेलियन में नि:शुल्क ठहरने और भोजन की सुविधा हमारी परंपरा और संस्कृति के सम्मान का प्रतीक है।”

इस पहल से छत्तीसगढ़ के लोगों को महाकुंभ के दौरान अपनी आस्था को पूर्ण करने का अवसर मिलेगा, साथ ही राज्य के श्रद्धालुओं के लिए यह एक यादगार अनुभव साबित होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *