January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Power Of Social Media | मनचला ट्रेन में छत्तीसगढ़ की बेटियों को कर रहा था परेशान, आईजी को लड़कियों ने किया ट्वीट, फिर हुआ …

1 min read
Spread the love

 

बिलासपुर। सोशल मीडिया की ताकत से कोई अनजान नहीं है। अगर सही वक्त और सही कामों के लिए इसका सदुपयोग हो तो ना जाने कितनों के लिए सोशल मीडिया वरदान बन जाये। ऐसा ही कुछ हुआ छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ।

दरअसल, कोरबा की दो बेटियां मुंबई हावड़ा मेल में सफर कर रही थी। AC-3 बोगी में सफर के दौरान एक युवक बच्चियों को परेशान करने लगा। बच्चियों को जब ट्रेन के लोगों से मदद नहीं मिली, तो उसने सीधे आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी को ट्वीट कर दिया। आईजी को ट्वीट कर बच्चियों ने अपनी परेशानी बतायी और साथ ही मदद मांगी। बच्चियों ने अपनी बोगी, सीट नंबर सहित सारा ब्योरा दिया।

रात करीब साढ़े 9 बजे आईजी रतनलाल डांगी के पास ये ट्वीट आया था। आईजी ने जैसे ही ट्वीट को देखा, उन्होंने तुरंत GRP मुंबई को बच्चियों की परेशानी को लेकर ट्वीट किया। आईजी के ट्वीट पर जीआरपी मुंबई ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए कंट्रोल रूम से संपर्क किया और फिर कंट्रोल रूम से तत्काल आरपीएफ और ऑन ड्यूटी पुलिस को संबंधित बोगी में भेजा गया।

करीब 10 मिनट के बाद ही आरपीएफ की टीम दोनों बच्चियों के पास मदद के लिए पहुंच गयी। जलगांव-भुसावल के पास बच्चियों के लिए आरपीएफ की टीम मदद के लिए पहुंच गयी थी। जीआरपी ने इस मामले में कार्रवाई के बाद तुरंत ही आईजी बिलासपुर को रिप्लाई भी किया और बताया कि बच्चियों तक मदद पहुंचा दी गयी है।

बिलासपुर आईजी ने कहा –

“मुझे रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास ट्वीट मिला था, जिसके बाद मैंने जीआरपी मुंबई को संबंधित जानकारी साझा की, जीआरपी मुंबई ने भी इस पूरे प्रकरण पर तुरंत एक्शन लिया, बच्चियों तक तुरंत मदद पहुंची। जीआरपी की त्वरित कार्रवाही भी सराहनीय है। मैं अपील करता हूं कि सोशल मीडिया का सदुपयोग सही कार्यों के लिए करें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *