Poltics : गुवाहाटी और दिसपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो, कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में धुंआधार करेंगे प्रचार

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम दौरे पर हैं। आज और कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुवाहाटी और दिसपुर में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। असम में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 6 अप्रैल को है।
इससे पहले सीएम भूपेश और कांग्रेस नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के तीन जगहों पर आम सभा और रोड शो किया। सीएम ने कहा कि आपका एक वोट असम में CAA लागू नहीं होने देगा। ये चुनाव असम की अस्मिता को बचाने का चुनाव है।
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने अपना सभी चुनावी वादा पूरा किया है। असम में सरकार बनते ही कांग्रेस ने जो 5 गारंटी की बात कही है उसे पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि असम के पहले और दूसरे चरण में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है, तीसरे चरण में भी भाजपा की करारी शिकस्त होने वाली है।