Politics In Chhattisgarh | ‘वो तो मुख्यमंत्री जी बतायेंगे’, मैंने अपनी बातें कह दी, स्वास्थ्य मंत्री का बयान, सीएम हाउस में बैठक शुरू
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री और सभी विधायक बैठक में शामिल होने पहुंचे है। इससे कुछ देर पहले विधानसभा में भी सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। वही बैठक से मंत्री टीएस सिंहदेव निकले, तो उनके चेहरे के हावभाव उनकी नाराजगी को बताने के लिए काफी थे।
जब मीडिया ने उनसे पहला सवाल पूछा कि क्या चर्चा हुई है। जवाब में चलते-चलते सिंहदेव ने बस इतना ही कहा कि ..”वो तो मुख्यमंत्री जी बतायेंगे”” मैंने अपनी बातें कह दी है, मैं अपनी बातों पर अभी भी कायम हूं, जैसी परिस्थिति बनी रही, वैसी”।
दरअसल, आज बृहस्पति सिंह मामले में मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर चले गए। सदन से बाहर जाने से पहले उन्होंने भावुक होकर कुछ बातें कही। उन्होंने सदन में कहा कि मैं भी एक इंसान हूं मेरे चरित्र के बारे में सब जानते हैं। शायद कुछ छिपा हुआ है जिसे अब सामने लाने की कोशिश की जा रही है। मैं नहीं समझता हूँ कि मेरी स्थिति ऐसी है कि जब तक शासन की ओर से इस पर स्पष्ट जवाब ना आ जाए मैं इस पवित्र सदन में रहना उचित नहीं समझता।
बता दें कि पिछले दिनों विधायक बृहस्पति सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने कहा था कि महाराजा टीएस सिंहदेव उनकी हत्या कराकर मुख्यमंत्री बनना चाहते है, जिसके बाद से ये मामला सुर्खियों में है।