छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत | सचिन पायलट का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान, SIR और नक्सल मुद्दे पर सियासी घमासान

Spread the love

Politics heats up in Chhattisgarh | Sachin Pilot’s ‘Vote Chor Gaddi Chhod’ campaign, political turmoil on SIR and Naxal issue

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की घोषणा की है। 16 से 18 सितंबर तक पदयात्रा, सभाएं और हस्ताक्षर अभियान के जरिए आम जनता से संपर्क किया जाएगा। पायलट 16 सितंबर को रायगढ़ से कोरबा, 17 को मुंगेली और कोरबा, जबकि 18 सितंबर को राजनांदगांव से दुर्ग तक पदयात्रा करेंगे।

इस बीच SIR को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में SIR होना ही चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी पर विरोधाभासी बयानबाजी का आरोप लगाया। वहीं, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर पूरे प्रदेश में फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस एटम बम नहीं, हाइड्रोजनबम लाने वाली है।

नक्सल मुद्दे पर सरकार-कांग्रेस आमने-सामने

विजय शर्मा ने बताया कि हाल ही में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें 1 करोड़ का इनामी सीसी मेंबर बालकृष्णन और 25 लाख का इनामी प्रमोद उर्फ पांडा भी शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में नक्सल संगठन कमजोर हो रहे हैं। दूसरी ओर, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि नक्सल गतिविधियां बढ़ रही हैं और शिक्षा दूतों की हत्याएं चिंता का विषय हैं। उन्होंने मार्च 2026 के बाद इस मुद्दे पर विस्तार से बात करने की बात कही।

अपराध और भ्रष्टाचार पर कांग्रेस का हमला

दीपक बैज ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, राजनांदगांव में तीन हत्याएं और राजधानी रायपुर में गैंगवार जैसी घटनाएं साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्थानाम की कोई चीज नहीं बची।

उन्होंने रोटी बनाने की मशीन की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। बैज ने दावा किया कि 50-60 हजार की मशीन को 8 लाख रुपये में खरीदा गया है, जो बड़ी गड़बड़ी को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *