January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Police Memorial Day | पुलिस स्मृति दिवस पर सीआरपीएफ ने शहीदों को किया याद

1 min read
Spread the love

CRPF remembers martyrs on Police Commemoration Day

गीदम। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 231 बटालियन दंतेवाडा में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेंट द्वारा शहीद हुए कार्मिकों को स्मरण करते हुए उनके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के प्रति उनको अन्तर्मन से श्रध्दांजली अर्पित की।

इस दौरान सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेंट द्वारा 21 अक्टूबर 1959 में आज के दिन के महत्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए की कैसे सी0आर0पी0एफ0 की एक कम्पनी के 21 जवानों के गश्ती दल ने हॉट स्प्रिंग, लदाख में चीनी सेना के एक बहुत बडे दस्ते के आक्रमण को विफल किया तथा मातृभुमि की रक्षा करते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। इसलिए इन निर्भीक और पराक्रमी जवानों के बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।

इस दिवस में जे0पी0 सैमुअल, द्वि0कमा0अधि0, प्रताप कुमार बेहरा (उप कमाण्डेंट), बरनीधरन, चिकित्सा अधिकारी-231 बटालियन व परिसर में उपस्थित सभी अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *