कोंडागांव : सूदूरवर्ती ग्राम पुंदारपाल में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुई पुलिस, पौधे भी लगाए
1 min readनीरज उपाध्याय/कोंडागांव:- पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज के निर्देशानुसार समूचे बस्तर संभाग में चलाए जा रहे पोदला उरस्कना अभियान के तहत शुक्रवार को कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में सूदूरवर्ती थाना पुंदारपाल में थाना प्रभारी रामजी तारमे के नेतृत्व में सीएएफ के जवानों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्रियां भी बांटी गई।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामजी तारमे ने बताया कि उच्चधिकारियों के निर्देशानुसार हरेली त्योहार के उपलक्ष्य ग्रामीणों एवं पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित करने के उद्देश्य से हमने ग्रामीणों के साथ मिल कर थाना परिसर, स्कूल व आसपास पौधरोपण किया। पुलिस द्वारा स्कूल परिसर के समीप ही चलित थाना भी लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों को अनेक प्रकार की कानूनी जानकारियां दी गयी। साथ ही क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर ग्रामीणों को छाता एवं गमछा भी बांटा गया। पुलिस को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिली।
इस दौरान सीएएफ के प्लाटून कमांडर कार्नेलियस टोप्पो, प्लाटून कमांडर नंदकुमार साहू, एपीसी रामजीवन नागवंशी, स.उ.नि बोड़कुराम नेताम, ग्राम पुंदारपाल सरपंच सोनाधर कोर्राम, तुमड़ीवाल सरपंच निलधर कश्यप समेत थाना स्टाफ, सीएएफ 5वीं एवं 18वीं बटालियन के जवान व स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।