November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Police clash | मुंबई और यूपी पुलिस आपस भिड़ी, “तांडव” नही बल्कि यह “Web series” बनी वजह …

1 min read
Spread the love

 

मुंबई । मिर्जापुर वेब सीरीज एक बार फिर सुर्खियों में है। इस वेब सीरीज के कारण मुंबई और यूपी पुलिस आपस में भिड़ गईं। यह घटना उस समय हुई जब मिर्जापुर वेब सीरीज पर यूपी के मिर्जापुर में मामला दर्ज होने के बाद वहां की स्थानीय पुलिस जांच के लिए मुंबई फरहान अख्तर के घर पहुंची। यूपी पुलिस ने जैसे ही फरहान अख्तर से पुछताछ शुरू की, मुंबई पुलिस ने पहुंचकर दखल देना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस आपस में भिड़ गईं।

यूपी पुलिस का दावा है कि DCP अकबर पठान के दफ्तर में मौजूद न होने पर मिर्जापुर पुलिस को जांच की इजाजत नहीं मिल रही है। पिछले दो दिनों से मिर्जापुर पुलिस, DCP अकबर पठान से जांच की इजाजत के मांगने के लिए उनके दफ्तर के चक्कर लगा रही है। DCP से मुलाकात न होने पर यूपी पुलिस फरहान अख्तर के घर पुछताछ के लिए पहुंच गई| नियमों के अनुसार दूसरे राज्य से आई पुलिस को मुंबई में किसी भी जांच के लिए मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच DCP की इजाजत लेना अनिवार्य है।

बता दें कि, मिर्जापुर के अरविंद चतुर्वेदी नाम के शिकायतकर्ता ने 17 जनवरी को “मिर्जापुर” वेब सीरीज पर कोतवाली देहात पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। इसमें मिर्जापुर की छवि, एक विशेष जाती की भावना भड़काने, ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *