PM Suryaghar Yojana | Dubey ji of Bilaspur installed a solar power plant on the roof of his house, electricity bill became zero …
रायपुर, 08 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी श्री शशांक दुबे ने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापित कर लिया है। अब उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है, और वे सरकारी ग्रिड को अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति भी कर रहे हैं।
श्री दुबे ने बताया कि उन्हें करीब ₹2 लाख की लागत में यह सिस्टम मिला, जिसमें उन्हें ₹78,000 की केंद्र सरकार से सब्सिडी और राज्य सरकार से ₹30,000 की अतिरिक्त सब्सिडी मिलने वाली है। इससे सोलर सिस्टम लगवाने की कुल लागत काफी कम हो गई।
वे अब हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं और अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी कर रहे हैं।
दुबे जी का सोलर सिस्टम नेट मीटरिंग के जरिए ग्रिड से जुड़ा है, जिससे अतिरिक्त बिजली का क्रेडिट भी उन्हें मिलता है। उन्होंने बताया कि यह सिस्टम 25 वर्षों तक बिना रुकावट बिजली उत्पादन करता है और इस पर किसी तरह का मेंटेनेंस खर्च नहीं आता। साथ ही, कंपनी 5 साल तक मुफ्त सर्विसिंग भी देती है।
श्री दुबे ने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है और इससे पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलता है। उन्होंने अन्य नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस योजना से जुड़ें, सोलर ऊर्जा का उपयोग करें और बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत शहरी और ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत बैंकों से कम ब्याज दर पर ऋण, सब्सिडी, और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। साथ ही, यह योजना नवीन रोजगार, आय वृद्धि और ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा दे रही है।