March 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit | पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, 30 मार्च को बिल्हा में जनसभा

Spread the love

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit | Big meeting of BJP regarding PM Modi’s Chhattisgarh visit, public meeting in Bilha on March 30

रायपुर, 21 मार्च 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के छत्तीसगढ़ दौरे (Chhattisgarh Visit) को लेकर रायपुर में बीजेपी (BJP Chhattisgarh) की अहम बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai), बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी और सभी जिला अध्यक्षों सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में पीएम मोदी की 30 मार्च को बिल्हा के मोहभट्ठा में होने वाली जनसभा (Bilaspur Modi Rally) की तैयारियों पर चर्चा हुई।

जनसभा के लिए ऐतिहासिक भीड़ जुटाने की तैयारी

बीजेपी ने इस विशाल जनसभा (Mass Rally) में 2 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी संगठन पूरी ताकत से जुट गया है। कार्यक्रम स्थल पर 1.30 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में एक विशाल डोम और पंडाल बनाया जा रहा है, ताकि सभा में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

व्यवस्थाओं पर विशेष जोर

पीएम मोदी की सभा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 7 बड़े पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं, जिससे वाहनों की पार्किंग और यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न आए। भाजपा संगठन और प्रशासन दोनों मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।

बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद?

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संभाग प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, निवृत्तमान जिला अध्यक्ष, मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के संयोजक, महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, निगम सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में बढ़ी हलचल

पीएम मोदी के इस दौरे को छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। बीजेपी इसे राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के बड़े मौके के रूप में देख रही है। वहीं, कांग्रेस इस सभा पर अपनी नजर बनाए हुए है। अब देखना होगा कि 30 मार्च की इस ऐतिहासिक जनसभा में कितनी भीड़ उमड़ती है और पीएम मोदी राज्य के लिए क्या बड़ी घोषणाएं करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *