January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

PM Modi Visit Raipur | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायपुर दौरे से पहले कांग्रेस के 21 सवाल

1 min read
Spread the love

PM Modi Visit Raipur | 21 questions of Congress before Prime Minister Narendra Modi’s visit to Raipur

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायपुर दौरे से पहले कांग्रेस ने सवाल पूछे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पीएम को पत्र लिखकर प्रदेश और देश ज्वलंत विषयों पर 21 सवाल पूछा है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने राजीव भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से पीएम मोदी से सवाल पूछा है। देश की अर्थव्यवस्था तबाह है, बेरोजगारी चरम पर है, संस्थागत भ्रष्टाचार से सरकारी तंत्र कमजोर हो गया। देश की जनता इन सवालों के जवाब की अपेक्षा है।

कांग्रेस के यह हैं सवाल –

1 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन 3285 दिन में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई?

2 7 नवंबर 2013 को कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि सबके खाते में 15 लाख आयेंगे। 15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आयेंगे?

3 9 साल में विदेश से कितना कालाधन वापस आया?

4 दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादानुसार 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा?

5 किसानों की आमदनी दुगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगा?

6 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम घट गये है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे है?

7 उज्जवला के हितग्राहियों के सिलेंडर कब भरेंगे?

8 9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया?

9 अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रुपये किसके है? इस पर आप चुप क्यों है?

10 चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करवा रहा केंद्र सरकार मौन क्यों है? प्रधानमंत्री जी लाल आंख कब दिखायेंगे?

11 मणिपुर जल रहा है, केंद्र सरकार मौन क्यों है?

12 पहलवान बेटियों से शोषण करने के आरोपी बृजभूषण सिंह को अब तक क्यों गिरफ्तार क्यों नहीं किया?

13 एनआइए झीरम कांड की फाइल राज्य सरकार द्वारा गठित एसआइटी को क्यों नहीं वापस कर रही है?

14 आदिपुरूष फिल्म पर केंद्र ने बैन क्यों नहीं लगाया? फिल्म बनाने वाले को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया?

15 छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोल का आवंटन कब होगा?

16 देशभर में रेलवे की यात्री सेवाओं को बदहाल क्यों कर दिया गया है? रेलगाड़ी की लेटलतीफी, निरस्तीकरण कब बंद होगा?

17 राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ नवीन आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर कब होगा?

18 देश में प्रस्तावित रामायण सर्किट से छत्तीसगढ़ को क्यों अलग रखा गया है।

19 छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र से लंबित देनदारी विभिन्न विभागो की 55000 करोड़ की राशि कब तक मिलेगी?

20 छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलो के खर्च राज्य सरकार को (11000 करोड़ लगभग) माफ कब करेंगे?

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *