PM MODI VIDEO | पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का सख्त रुख, आतंकियों को नहीं मिलेगी माफ़ी

PM MODI VIDEO | PM Modi’s tough stand on Pahalgam attack, terrorists will not be forgiven
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर करीब 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकियों को स्पष्ट चेतावनी दी – “जिसने भारत की आत्मा पर हमला किया है, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।”
पीएम मोदी ने सभा की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को “ऊं शांति, शांति, शांति” कहकर मौन श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने कहा कि “देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है, और उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।”
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। pic.twitter.com/TMwL58HVTc
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2025