PM Modi LPG gift | रक्षाबंधन पर बहनों को पीएम मोदी का तोहफा, उज्ज्वला सिलेंडर पर ₹300 सब्सिडी 2025-26 तक जारी

PM Modi LPG gift | PM Modi’s gift to sisters on Rakshabandhan, ₹ 300 subsidy on Ujjwala cylinder continues till 2025-26
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत प्रति LPG सिलेंडर ₹300 की सब्सिडी को वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे रक्षाबंधन पर देश की करोड़ों बहनों के लिए सच्चा और मंगलकारी उपहार बताया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने माताओं-बहनों की रसोई की चिंता समझते हुए उनके स्वास्थ्य और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। यह निर्णय मातृशक्ति के सम्मान का जीवंत उदाहरण है। केंद्र सरकार की ₹12,000 करोड़ की लागत वाली इस पहल से 10.33 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी परिवारों को सीधी राहत मिलेगी।
साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भी लाखों बहनें इस फैसले से लाभान्वित होंगी, जिससे उनके रसोई खर्च का बोझ कम होगा और उन्हें धुएं से मुक्त, सुरक्षित व स्वास्थ्यप्रद जीवन मिलेगा। उन्होंने इसे गरीबों, महिलाओं और ग्रामीण परिवारों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कदम बताया।