PM Modi Diwali Message 2025 | PM Modi gave lessons on Swadeshi and health to the countrymen on Diwali.
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को पत्र लिखकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पत्र में उन्होंने बताया कि यह अयोध्या के राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद दूसरी दीपावली है और भगवान श्री राम हमें धर्म का पालन करने और अन्याय से लड़ने का साहस देते हैं। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें भारत ने धर्म और न्याय की रक्षा की।
प्रधानमंत्री ने हाल के सुधारों और नेक्स्ट-जनरेशन पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि कम जीएसटी दरों के लागू होने से देशवासियों को बड़े पैमाने पर वित्तीय लाभ मिल रहा है। उन्होंने इसे देश की प्रगति और स्थिरता के प्रतीक के रूप में देखा और कहा कि भारत निकट भविष्य में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने नागरिकों से ‘स्वदेशी अपनाने और स्वस्थ रहने’ का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग, योग को अपनाना, स्वास्थ्य पर ध्यान देना, भोजन में तेल का उपयोग 10% कम करना और स्वच्छता बनाए रखना राष्ट्र को विकसित भारत की ओर ले जाएगा। साथ ही उन्होंने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को बढ़ावा देने और सभी भाषाओं का सम्मान करने की भी अपील की।
प्रधानमंत्री ने नागरिकों से कहा कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा में उनका कर्तव्य है कि वे अपने देश के प्रति जिम्मेदार बनें और देश की प्रगति में योगदान दें।