PM Kisan Yojana | प्रधानमंत्री ने 9.5 लाख किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये की 8वीं किस्त जारी की, आपना खाता ऐसे करें चेक
1 min read
डेस्क । पीएम मोदी ने 9.5 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये की 8वीं किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किस्त जारी की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। अब पीएम मोदी किसान लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं।
बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये भेजे जाते हैं। ये पैसे हर साल चार-चार महीनों के अंतराल पर तीन किस्तों में दिए जाते हैं। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है। सात किस्त मिलाकर अभी तक किसानों के खातों में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं।
ऐसे चेक करें अपने खाते की जानकारी…
1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के राइट साइड में दिए ‘Farmers Corner’ पर क्लिक करें।
3. यहां ‘Farmers Corner’ के ठीक नीचे ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
4. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।