Photos | नववधू को आशीर्वाद देने सीएम के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी, सामने आई तस्वीरें

Union Minister Gadkari reached CM’s house to bless the newlyweds, pictures surfaced
रायपुर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज रायपुर पहुंचे हुए है, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में 9,240 करोड़ रुपए की लागत 1017 किलोमीटर की 33 सड़को का शिलान्यास किया। इसके बाद मंत्री CM आवास में पहुंच, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के सभी परिवारों वालो से मुलाकात की व मुख्यमंत्री की बहु ने नितिन गडकरी के पैर छू कर आशीर्वाद भी लिए। केंद्रीय मंत्री आज सीएम निवास विभाग के अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक में भी शामिल होंगे।