Petrol-Diesel Shortage | पेट्रोल और डीजल की सप्लाई छत्तीसगढ़ में हुई कम, बढ़ी लोगों की परेशानी !
1 min readPetrol and diesel supply reduced in Chhattisgarh, people’s problems increased!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई घाट गई है, जिसके कारण आने वाले दिनों में आम आदमी की समस्याओ का सामना करना पढ़ सकता है, जहां HPCL छत्तीसगढ़ को को मात्र 50 % की सप्लाई कर रहा है तो यही BPCL सिर्फ 80 % की ही पेट्रोल-डीजल की सप्लाई कर रह रहा है। इसके कारण आगमी दिनों मे तेल की किल्लत बढ़ सकती है।
इन राज्यों में किल्लत शुरू –
छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश, हरियाणा व पंजाब सहित कई राज्यों में तेल कंपनियां मांग के अनुपात में पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति नहीं कर रही हैं। मध्यप्रदेश में तो आपूर्ति 50 प्रतिशत तक प्रभावित हुई है। ऐसा क्यों हो रहा है, इस बारे में जानने के लिए तेल कंपनियों के पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई। मगर किसी ने भी खुलकर बात नहीं की। ऐसी चर्चा जरूर है कि पेट्रोल व डीजल पर घाटे की बात कर ऐसा किया जा रहा है।