January 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Petrol-Diesel Price Hike | तेल की बढ़ती कीमतों पर नहीं लग रहा ब्रेक, फिर 80 पैसे हुआ महंगा, जानिए छत्तीसगढ़ में नए दाम

1 min read
Spread the love

There is no brake on rising oil prices, then 80 paise more expensive, know the new prices in Chhattisgarh

रायपुर। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर 80 पैसे और बढ़ा दिए हैं। दो हफ्ते में 13 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। पिछले 15 दिन में सिर्फ दो दिन 24 मार्च और एक अप्रैल को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। दो हफ्ते में अब तक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की दरें बढ़कर 95.87 रुपये हो गई हैं।

2 हफ्तों में 13 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम : –

कोलकाता में  पेट्रोल की कीमत अब 114.28 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की दरें 99.02 रुपये प्रति लीटर से रुपये हो गई हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 119.67 रुपये और डीजल 103.92 रुपये लीटर हो गई है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो डीजल की कीमत 100.19 रुपये प्रति लीटर है।

जिला पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर) जिला पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
अंबिकापुर ₹ 111.76 (+0.83) ₹ 103.13 (+0.84) कांकेर ₹ 111.02 (+0.41) ₹ 103.22 (+0.85)
बीजापुर ₹ 109.95 (+0.85) ₹ 93.76 (+0.78) कवर्धा ₹ 111.60 (+0.83) ₹ 102.97 (+0.84)
बिलासपुर ₹ 111.33 (+0.83) ₹ 102.70 (+0.84) कोरबा ₹ 110.30 (+0.83) ₹ 101.69 (+0.84)
दंतेवाड़ा ₹ 114.26 (+0.83) ₹ 105.59 (+0.84) महासमुंद ₹ 110.87 (+0.83) ₹ 102.24 (+0.84)
धमतरी ₹ 111.25 (+0.83) ₹ 102.62 (+0.84) नारायणपुर ₹ 113.05 (+0.83) ₹ 104.39 (+0.84)
दुर्ग ₹ 110.94 (+0.83) ₹ 102.32 (+0.85) रायगढ़ ₹ 111.59 (+0.82) ₹ 102.97 (+0.85)
जगदलपुर ₹ 104.80 (+0.85) ₹ 102.22 (+0.84) राजनांदगांव ₹ 111.41 (+0.83) ₹ 103.21 (+0.84)
जांजगीर ₹ 110.84 (+0.83) ₹ 102.22 (+0.84) सूरजपुर ₹ 111.84 (+0.83) ₹ 102.97 (+0.85)
जशपुर ₹ 112.53 (+0.83) ₹ 103.89 (+0.84) रायपुर ₹ 110.62 (+0.83) ₹ 102.00 (+0.84)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *