November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Petrol And Diesel Prices | क्या फिर बढ़े छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के भाव ?, जानिए आपके शहर में कितना है दाम

1 min read
Spread the love

Will the price of petrol and diesel increase again in Chhattisgarh?, know how much is the price in your city

रायपुर। तेल कंपनियों की तरफ से आज तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर  है।

कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के भाव –

प्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। राजधानी में पेट्रोल 111.45 और डीजल 102.84 रूपये है। वहीं बिलासपुर में पेट्रोल 112.15 और डीजल 13.54 रूपये पहुंचा।

जिला पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर) जिला पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
अंबिकापुर ₹ 112.59 (0.00) ₹ 103.97 (0.00) कांकेर ₹ 112.68 (0.00) ₹ 104.06 (0.00)
बीजापुर ₹ 110.79 (0.00) ₹ 94.54 (0.00) कवर्धा ₹ 112.43 (0.00) ₹ 103.81 (0.00)
बिलासपुर ₹ 112.15 (0.00) ₹ 103.54 (0.00) कोरबा ₹ 111.13 (0.00) ₹ 102.53 (0.00)
दंतेवाड़ा ₹ 115.09 (0.00) ₹ 106.43 (0.00) महासमुंद ₹ 111.70 (0.00) ₹ 103.08 (0.00)
धमतरी ₹ 112.08 (0.00) ₹ 103.46 (0.00) नारायणपुर ₹ 113.88 (0.00) ₹ 105.24 (0.00)
दुर्ग ₹ 111.77 (0.00) ₹ 103.16 (0.00) रायगढ़ ₹ 112.42 (0.00) ₹ 103.81 (0.00)
जगदलपुर ₹ 114.29 (0.00) ₹ 105.64 (0.00) राजनांदगांव ₹ 112.24 (0.00) ₹ 103.62 (0.00)
जांजगीर ₹ 111.67 (0.00) ₹ 103.06 (0.00) सूरजपुर ₹ 112.67 (0.00) ₹ 104.05 (0.00)
जशपुर ₹ 113.36 (0.00) ₹ 104.73 (0.00) रायपुर ₹ 111.45 (0.00) ₹ 102.84 (0.00)

जानिए आपके शहर में कितना है दाम –

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *