PAN को Aadhaar से जोड़ने की बढ़ी समय सीमा, अब इस तारीख तक कर पाएंगे लिंक
1 min read●पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की समय सीमा बढ़ गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पैन (PAN) को आधार (Aadhaar Card) से जोड़ने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर मार्च 2020 कर दिया।
●खास बातें●
●पैन को आधार से जोड़ने की बढ़ी समय सीमा
अब 31 मार्च 2020 तक कर सकेंगे लिंक।
●पहले यह तारीख 31 दिसंबर 2019 थी।
●पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की समय सीमा बढ़ गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पैन (PAN) को आधार (Aadhaar Card) से जोड़ने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर मार्च 2020 कर दिया।इससे पहले यह तारीख मंगलवार (31 दिसंबर 2019) थी।सीबीडीटी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139 (ए)(ए) की उप – धारा दो के तहत पैन को आधार के साथ जोड़ने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2019 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 की गई है।’