Pahalgam Terror Attack | पहलगाम आतंकी हमले पर प्रियंका गांधी का हमला – “सरकार ने जनता को भगवान के भरोसे छोड़ा”

Pahalgam Terror Attack | Priyanka Gandhi’s attack on Pahalgam terrorist attack – “The government left the people at the mercy of God”
नई दिल्ली। कांग्रेसी सांसद प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे सुरक्षा में गंभीर चूक बताते हुए सवाल किया कि आखिर इस हमले की जिम्मेदारी कौन लेगा।
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार कश्मीर को सुरक्षित और पर्यटन योग्य बताती है, लेकिन जब लोग उसी भरोसे वहां जाते हैं तो उन्हें सुरक्षा के बजाय आतंक का सामना करना पड़ता है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि वहां कोई भी ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं थे और लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया।
प्रियंका ने रक्षा और गृह मंत्रियों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए पूछा – “क्या नागरिकों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी नहीं है?” उन्होंने TRF जैसे आतंकी संगठनों की सक्रियता और खुफिया एजेंसियों की विफलता को उजागर किया। उन्होंने कहा कि ये वही TRF है जो पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है और जिसने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई, जिन्हें उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया। यह घटना पुलवामा के बाद कश्मीर में सबसे घातक मानी जा रही है।
प्रियंका गांधी ने इस हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें आतंकियों ने उनकी पत्नी के सामने गोली मार दी। उन्होंने कहा कि सरकार के दावों पर भरोसा कर लोग वहां जा रहे हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिल रही।
उन्होंने सवाल किया कि “क्या किसी सेना या इंटेलिजेंस प्रमुख ने इस चूक की जिम्मेदारी ली? क्या किसी मंत्री ने इस्तीफा दिया?” उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में विपक्ष की सरकारें जवाबदेह रही हैं, लेकिन मौजूदा सरकार जिम्मेदारी लेने से बच रही है।
प्रियंका ने यह भी आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य कार्रवाई का श्रेय लेने की होड़ प्रधानमंत्री तक पहुंच गई है, जबकि लड़ाई जवान लड़ते हैं।