धान खरीदी आसान | तूहर टोकन ऐप अब 24×7, किसान कभी भी बुक कर सकेंगे टोकन

Spread the love

Paddy procurement made easy | Tuhar Token app now available 24×7, farmers can book tokens anytime

रायपुर, 13 दिसंबर 2025। राज्य सरकार ने धान खरीदी को और आसान बनाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। किसानों की सुविधा को देखते हुए तूहर टोकन ऐप को अब 24×7 खोल दिया गया है। अब टोकन काटने के लिए किसी तय समय की बाध्यता नहीं रहेगी और किसान दिन-रात कभी भी अपनी सुविधा से टोकन बुक कर सकेंगे।

सरकार के फैसले के मुताबिक किसान 13 जनवरी तक अगले 20 दिनों के लिए टोकन ले सकेंगे। इससे धान विक्रय की बेहतर प्लानिंग हो पाएगी और भीड़ व तकनीकी दबाव से राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 2 एकड़ और 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसान अब 31 जनवरी तक तूहर टोकन ऐप से टोकन ले सकेंगे। लघु किसानों को राहत देने के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है।

सरकार ने साफ किया है कि टोकन प्रत्येक सहकारी समिति को आबंटित सीमा के भीतर ही जारी किए जाएंगे। किसानों से अपील की गई है कि वे समय रहते ऐप के जरिए टोकन प्राप्त करें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि किसानों की सुविधा और पारदर्शिता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तूहर टोकन ऐप को 24×7 करने और समय की बंदिश हटाने का फैसला इसी सोच का हिस्सा है। इससे किसान बिना किसी दबाव के, अपनी सुविधा अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *