March 28, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

PACL Chitfund Scam | सात साल से फरार 2 डायरेक्टर गिरफ्तार

Spread the love

PACL Chitfund Scam | 2 directors absconding for 7 years arrested

बिलासपुर, 24 मार्च 2025। रतनपुर पुलिस ने PACL चिटफंड घोटाले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए सात साल से फरार दो डायरेक्टरों गुरमित सिंह और सुब्रतो भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। इन पर देशभर में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।

70,000 करोड़ रुपये की ठगी

PACL कंपनी ने देशभर के निवेशकों से 70,000 करोड़ रुपये निवेश के नाम पर जुटाने का दावा किया था, लेकिन पैसा लौटाए बिना ही कंपनी के अधिकारी फरार हो गए थे।

रतनपुर में 42.78 करोड़ की ठगी

साल 2018 में रतनपुर थाने में अनिल मधुकर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि PACL कंपनी ने 1449 निवेशकों से 42.78 करोड़ रुपये दोगुना करने का लालच देकर लिए थे, लेकिन वापस नहीं किए।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

इस घोटाले में पहले ही कई डायरेक्टरों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी थी।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

पुलिस को जानकारी मिली कि गुरमित सिंह और सुब्रतो भट्टाचार्य पहले से ही किसी अन्य मामले में जेल में बंद हैं। न्यायालय की अनुमति से पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया और गहन पूछताछ की।

आरोपियों ने कबूला अपराध

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि PACL कंपनी ने पूरे भारत में हजारों करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *