संकुल टारपाली संकुल संबलपुरी प्रा.शा. कोरियाददार T L M का हुआ कार्यशाला
1 min readरायपुर | राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशानुसार संकुलों को इस वर्ष जारी टी एल एम अनुदान उपयोग हेतु दिशानिर्देशों के तहत संकुल टारपाली,संकुल संबलपुरी के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में कार्यरत सभी शिक्षको का दो पाली में प्रथम पाली प्रातः 9,30 से 11,30 द्वितीय पाली 11,30 से1 बजे तक प्राथमिक शाला कोरियाददार संकुल टारपाली में शिक्षको का प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें शा,उ,मा,वि,टारपाली के प्राचार्य सरला साहा एवं शा. हाई स्कूल रेगड़ा के प्राचार्य गोपा राय का मार्ग दर्शन रहा इनके द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों को टी एल एम की कक्षाओं में उपयोगिता के बारे बताया गया|
कार्यशाला में शैक्षिक समन्वयक टारपाली से राजेश शर्मा,संबलपुरी से शैक्षिक समन्वयक भूपेश पंडा भी उपस्थित थे मुख्य प्रशिक्षक, सुशील गुप्ता प्रधान पाठक प्रा.शा. कोरियाददार द्वारा टी एल एम निर्माण और क्लास रूम में इसका उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई|