युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कोरोना में लोगों की मदद करने की जाँच करने का आदेश बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं प्रतिरोधक कार्यवाही – आशीष द्विवेदी (महासचिव युवा कांग्रेस)
1 min read
रायपुर । युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास के द्वारा कोरोना महामारी में लोगों की मदद एवं उनके बढ़ती लोकप्रियता से बोखलाई मोदी सरकार की प्रतिरोधक जाँच करने का आदेश सरकार की हताशा को दर्शाता हैं।
केन्द्र की सरकार अपनी नाकामियों को दबाने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा की जा रही लोगों की मदद को दबाने का प्रयास करने में लगी हैं। केन्द्र सरकार पूरी तरफ़ से कोरोना की दूसरी लहर के रोकथाम में लाचार नजर आरही हैं। ना ही उनके पर इस परेशानी से निपटने की कोई राष्ट्रीय नीति बनाई हैं। नाही संसाधन जुटाने में सफल हैं, यही वजह हैं की देश की अदालतें भी केन्द्र सरकार की नाकामियों को ले कर मुखर हैं। इस परेशानी के समय में भाजपा सांसद और विधायक दुबक कर घरों में घुसे बैठे हैं यही वजह हैं की भाजपा सांसद ओर विदेशी एम्बेसी को #sosiyc जो की राष्ट्रीय अध्यक्ष की द्वारा मुहिम चलाई जा रही हैं। उनसे मदद की कड़ी में बड़ी हस्तियों ओर ग़रीबों को लेनी पड़ रही हैं,इस मुहिम की लोकप्रियता से घबरा कर अहंकारी सरकार विपक्ष के नेताओ की जाँच करने में अब जुटी हैं।
युवा कांग्रेस महासचिव आशीष द्विवेदी ने इस जाँच की कड़ी निंदा करते हुआ माँग की हैं। केन्द्र सरकार विपक्ष के द्वारा की जा रही मदद में टांग ना अड़ाये और कोरोना की जो वर्तमान स्थिति और आने वाली तीसरी लहर हैं। उसके लिए सज हो कर पूर्ण ताक़त के साथ उनकी तैयारी करने में लगे।