January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

नक्सलवाद का विरोध करे, माओवादियों का मकसद गरीब आदिवासियों की संस्कृति मिटाना, पैसा उगाही करना और सत्ता हासिल करना है : फारुख अली

1 min read
Spread the love

 

जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –

बस्तर । माओवादियों द्वारा जारी पर्चे के जवाब मे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समाज सेवी एवं नक्सल विरोधी विचारक फारुख अली ने कहा नक्सली अपना PLGA सप्ताह के नाम से निर्दोष ग्रामीणों का खून बहाने को क्रांति कहते हैं, माओवादी सिर्फ निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्या करके आदिवासी संस्कृति समाप्त करना चाहते हैं और पैसा उगाही करना, बंदूक की नोक पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं।

आमने सामने लड़े नक्सली धोके से वार करके बुजदिली का परिचय देना बंद करे:

फारुख ने कहा पिछ्ले दिनों सुकमा जिले मे आईडी ब्लास्ट मे सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए थे, नक्सलियों ने अपने आदत अनुरूप जगह जगह आईडी प्लांट किया है,स्पाइक होल लगाकर जवानों एवं ग्रामीणों मवेशियों को नुक सान पहुंचाने के उद्देश्य से नापाक साजिश रची है, स्पाइक होल एवं प्रेशर आईडी मे मासूम आदिवासी बच्चे बुजुर्ग महिलाएं एवं मवेशी सैकड़ों की संख्या मे भेंट चड़ चुके हैं। माओवादियों से फारुख ने कहा धोके से वार करने को युद्ध नही कहते उसे बुजदिली कहते है।

नवंबर 30 तारीख को माओवादियों ने बीजापुर मे एक सिविल वाहन को बम से उड़ाकर दो ग्रामीणों को जान से मारने का कोशिश किया,गंभीर अवस्था मे उनको उपचार करने अस्पताल मे भर्ती कराया गया। बीजापुर जिला गंगालूर थाना गोंगला गांव का एक ग्रामीण रामलू वेंडजा को उसके परिवार के सामने बेदर्दी से गला घोंटकर हत्या कर दिया।

PLGA सप्ताह की शुरुआत माओवादियों ने दो मासूम आदिवासी ग्रामीण युवकों की हत्या से किया, बीजापुर जिला कमकानार के हापकापारा और गायतापारा के रहने वाले थे दोनों युवक, जिनका नाम सन्नू उइका एवं सुनील बोद्दु है बुधवार रात घर से अगवा कर के मुखबिरी का झुटा आरोप लगाकर उनकी हत्या कर दी। परिजन नक्सलियों के डर से पुलिस मे खबर तक नही किए।

फारूख अली ने नक्सलियों को उन्हीं के अंदाज मे दिया जवाब

(1)प्रेशर आईडी लगाना एवं स्पाइक होल लगाना बंद करो.

(2)जल जंगल जमीन के नाम पर निर्दोष आदिवासियों की हत्याएं बंद करो.

(3) बाहरी नक्सली बस्तर छोड़ो बस्तर छोड़ो.

(4) क्षेत्रीय नक्सली बाहरी माओवादियों के बहकावे मे आकर अपनों का खून बहाना बंद करो.
क्षेत्रीय भटके हुए नक्सली आत्मसमर्पण करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *