Operation Muskan | पुलिस को मिली सफलता, 559 गुमशुदा बच्चों को बरामद कर परिवार से मिलाया
1 min readOperation Muskaan | Police got success, recovered 559 missing children and reunited them with family
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी के लिए आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को इस मामले में व्यापक अभियान चलाने के आदेश दिए थे। निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी एस.सी. द्विवेदी के पर्यवेक्षण में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी हेतु प्रदेश व्यापी अभियान ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ दिनांक 01 जून से 30 जून 2023 तक चलाया गया, जिसमें राज्य पुलिस को बेहतर सफलता मिली है।
‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के प्रभावी संचालन के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए, जिसे पुलिस अधीक्षकों एवं जिलों में नामांकित नोडल अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया। यह अभियान प्रदेश के भीतर एवं विभिन्न राज्यों यथा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एवं कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में चलाया गया। इस दौरान जिलों में गठित पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों पर जाकर गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया।
‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के दौरान 72 बालक एवं 487 बालिकाओं इस प्रकार राज्यभर के कुल 559 गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया है, जिसमें सर्वाधिक जिला जांजगीर-चांपा के 76, रायपुर 56, बिलासपुर 52 एवं सक्ती के 52 गुमशुदा बच्चों को एवं शेष अन्य जिलों द्वारा बरामद किया गया है। ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के माध्यम से बरामद किये गये बालक/बालिकाओं को पुलिस द्वारा विधिवत उनके परिजनों के सुपूर्द कर गुमशुदा बच्चों एवं पालकों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने में सफलता प्राप्त की है।