Open School Result Breaking | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने जारी किया परीक्षा परिणाम, एक क्लिक में करें चेक

Chhattisgarh State Open School released exam result, check in one click
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर की ओर से आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकंडरी मुख्य या अवसर परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम 3 जून को दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट https://www.sos.cg.nic.in या https://www.result.cg.nic.in पर जारी किया गया है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर के सचिव प्रो. व्हीके गोयल ने दी थी।
इस साल हाईस्कूल में कुल 36411 छात्रों ने परीक्षा दिया था। जिसमें से 19318 छात्र पास हो गए है। तो वहीं, हायर सेकंडरी में कुल 67895 छात्रों ने परीक्षा दिया था, जिसमें से 34683 छात्र पास हो गए है।