January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय  को मिला ‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन छत्तीसगढ़ 2021’ अवार्ड 

1 min read
Spread the love

रायगढ़। सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (CEGR), नई दिल्ली  द्वारा 31 दिसंबर 2021 को होटल शांगरी, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ को  ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन छत्तीसगढ़ 2021′ अवार्ड तथा  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर.डी. पाटीदार को ‘राष्ट्रीय शिक्षा गौरव पुरस्कार 2021′ से सम्मानित किया गया। सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) भारत में अग्रणी और एकमात्र शिक्षा थिंक टैंक है, जिसे नवाचारों का श्रेय दिया जाता है तथा जिसने अपनी प्रमुख सामाजिक पहल यानी भारतीय शिक्षा महोत्सव के तहत एक ही दिन में 14 राज्यों में 56 सफल कार्यक्रम आयोजित किए हैं। भारतीय शिक्षा महोत्सव ने एक दिन में 12,500 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया।
ओपीजेयू को यह सम्मान प्रदान किये जाने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार  ने सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च, नई दिल्ली के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन छत्तीसगढ़ 2021′ सम्मान ओपी  जिंदल विश्वविद्यालय के द्वारा तकनीकी, प्रबंधन एवं विज्ञान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किये जा रहे प्रयासों और नवाचारों को मान्यता प्रदान किया जाना है। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में छात्रों को न केवल जीविका प्राप्त करने के लिए तैयार किया जाता है बल्कि इनोवेटिव माइंड डेवेलप कर, सर्वश्रेष्ठ इंडस्ट्री कनेक्ट और वैल्यू  एजुकेशन के माध्यम  से अच्छे लीडर, अच्छे नागरिक और अच्छे मानव बनने की भी शिक्षा दी जाती है।   एक्सपेरेंशिअल लर्निंग के माध्यम से ओपीजेयू में छात्रों को न केवल सामयिक रूप से इंडस्ट्री रेडी बनाया  जाता है बल्कि साथ ही साथ उनकी  रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमशीलता को भी प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाता है। सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च, नई दिल्ली द्वारा किया गया सम्मान  विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हित में किये जा रहे प्रयासों एवं  विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों की मेहनत का भी सम्मान है। इस अवसर पर डॉ पाटीदार ने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को सम्मान प्राप्त करने के लिए बधाई दिया और आशा व्यक्त किया की सभी सदस्यों की मेहनत, लगन और समर्पण से विश्वविद्यालय सतत नए प्रतिमान बनाता रहेगा और नए सम्मान प्राप्त करता रहेगा।

विश्वविद्यालय को ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन छत्तीसगढ़ 2021’ सम्मान तथा कुलपति डॉ आर.डी. पाटीदार को ‘राष्ट्रीय शिक्षा गौरव पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किये जाने पर सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है और सभी ने  बधाई भी प्रेषित किया।  विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अनुराग विजयवर्गीय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की कुलपति डॉ आर.डी. पाटीदार जी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।आईआईटी  रूड़की  से  पीएचडी,  डॉ पाटीदार जी को शिक्षा जगत, उद्योग और प्रशासन में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है तथा  उन्हें  एमएचआरडी द्वारा छात्रवृत्ति, एमई स्तर पर स्वर्ण पदक, आईईईई सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार जैसे कई छात्रवृत्ति और पुरस्कार प्राप्त हो  चुके हैं।

यह सर्वविदित है कि रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से  की गई थी। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *