“कैसे चलेगी लाला जी की दुकान” विषय पर जेसीआई रायपुर कैपिटल के द्वारा ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन
1 min read
रायपुर | जेसीआई रायपुर कैपिटल के द्वारा ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था “कैसे चलेगी लाला जी की दुकान” आज परंपरागत तरीके से चल रहे हैं व्यवसाय को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है एवं कोरोना काल में व्यवसाय उच्च जोखिम का सामना कर रहा है|
इन सभी चुनौतियों से एक व्यवसायी कैसे अपने व्यवसाय को बचाए एवं सफल हो इस विषय पर बहुत ही अच्छी तरीके से मार्गदर्शन प्रदान किया इस वेबीनार के मुख्य वक्ता जेसीआई के श्री शेखर जैन ने जो कि एक बिजनेस कोच एवं मोटिवेशनल बिज़नेस ट्रेनर है उन्होंने बताया कि एक व्यवसाई को सेल्स ,सर्विस, ट्रेनिंग इन तीनों मुख्य व्यवसायिक तत्वो पर ध्यान देना चाहिए| व्यवसाय को बढ़ाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाने की आवश्यकता है डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कैसे लेकर जाए इसके गुरु उन्होंने सिखाएं जिस प्रकार भारत देश का संविधान है जिससे देश सुचारू रूप से चलता है उसी प्रकार व्यवसाय का भी अपना संविधान बनाना चाहिए जिससे कि उस व्यवसाय को गति प्रदान हो सके व्यवसाय में तरक्की के लिए उसे फिट रखना आवश्यक है समय के साथ बदलाव लाते रहे सभी कार्य को खुद करने की बजाय वही काम करें जिसमें आप बेस्ट हैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीआई के श्री हृदयेश चौहान जी थे एवं जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष श्री रोमिल जैन, जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल के अध्यक्ष श्री करण गुप्ता, जेसीआई रायपुर नोबेल के अध्यक्ष श्री अजय साहू, जेसीआई प्राउड कैपिटल के अध्यक्ष श्री सौरभ जैन, जेसीआई रायपुर संस्कार के अध्यक्ष श्री विजय प्रेमानी मुख्य रूप से उपस्थित थे इस वेबीनार का लाभ जेसीआई के सदस्यों के साथ-साथ अन्य गणमान्य नागरिकों ने लिया| इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी श्रीकांत पारख, जेसी युवराज सुराना , जेसी नरेंद्र सिन्हा एवं पीआरओ जेसी शशांक ढाबरे ,जेसी कमलेश धृतलहरे थे|