November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Online Exam Breaking | छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्कूल का एग्जाम होगा ऑनलाइन, संयुक्त संचालक ने जारी किया आदेश

1 min read
Spread the love

School exam will be online in this district of Chhattisgarh, joint director issued order

बिलासपुर। जिला शिक्षा संभाग ने शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर जिले की समस्त शासकीय और अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन मोड पर परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया है। इसके लिए बिलासपुर शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक ने आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षण संस्थानों को पड़ा है। इसके चलते बच्चों की अधिकतम पढ़ाई ऑनलाइन मोड पर हुई है। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा का विरोध पालको और छात्र छात्राओं के द्वारा लगातार किया जा रहा था और जब यह शिकायत बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे के पास पहुंची तो उन्होंने उच्च कार्यालयों को पत्राचार भी किया था। जिसके बाद कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए समस्त स्थानीय परीक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी इस संबंध में बिलासपुर शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक ने आदेश जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *