विधायक की पहल पर नक्सल प्रभावित रंधारीरास के लोगों की बुझेगी प्यास
1 min readS.K.hasan raja बस्तर संवादाता
विधायक की पहल पर नक्सल प्रभावित रंधारीरास के लोगों की बुझेगी प्यास
दर्जनों लोगों को राशन सामग्री व मास्क का वितरण
बड़े कवाली व नेतानार में चार नग बोरिंग का खनन
जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में नेतानार के रंधारीरास गांव के लोगों की मांग पर विधायक रेखचंद जैन ने दो नग नल कूप खनन का कार्य स्वीकृत करवाया जिससे लोगों को झरिया के पानी से मुक्ति मिलेगी और लोगों को स्वच्छ जल की आपूर्ति होगी। नेतानार के रंधारीरास के उपर व नीचे पारा में दो नग बोरिंग हुई जिससे जनता प्रफुल्लित नजर आई। रंधारीरास पारा नदी_नालों,पहाड़ो से घिरे यह ग्राम नेतानार नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत है , इस क्षेत्र में पहुंचने वाले रेखचंद जैन पहले विधायक हैं जिन्होंने जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा किया।
इस क्षेत्र के लोगों को विधायक रेखचंद जैन ने भोजन सामग्री व मास्क का वितरण भी किया। धुरवा बाहुल्य यह गांव जननायक शहीद गुंड़ाधुर का पैतृक गांव है।इस गांव का अधिकांश इलाका वनों से आच्छादित है।
बड़े कवाली में दो नलकूप खनन
शुक्रवार को बड़े कवाली ग्राम में भी दो नग नलकूप खनन हुआ जोकि वर्षो बाद ग्रामीणों की मांग पूरी हुई।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, नेतानार सरपंच सुखराम नाग,सुनील दास,रामाराम नाग, सुखराम,हेमु उपाध्याय, योगेश पानीग्राही व प्रवीण जैन उपस्थित थे।