खाद्यमंत्री अमरजीत भगत की पहल पर क्वारंटाइन सेंटर्स के लिये 249 क्विंटल चावल आवंटित
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर प्रदेश के क्वारंटाइन सेंटर्स के लिये चावल का आवंटन किया गया है। इसका वितरण प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित क्वारंटाइन केंद्रों में किया जा रहा है। मंत्री अमरजीत भगत ने उपरोक्त खाद्यान्न का आवंटन दौरान राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से करने के निर्देश दिये। इस खाद्यान्न का इस्तेमाल प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित क्वारंटाइन केंद्रों मे स्वास्थ्य लाभ ले रही गरीब ज़रूरतमंदों के भोजन के लिये किया जाएगा। गौरतलब है कि आज समीक्षा बैठक में अधिकारियों से वस्तुस्थिति जानने के बाद मंत्री अमरजीत भगत ने उपरोक्त निर्देश दिया। साथ ही साथ खाद्य संचालनालय ने उपरोक्त निर्देश के अनुरूप 249 क्विंटल चावल का आबंटन प्रदेश के विभिन्न जिलों को जारी किया गया है।
मंत्री अमरजीत भगत के निर्देशानुसार खाद्य संचालनाय से आदेश निकाला गया है कि उपरोक्त आवंटन का इस्तेमाल गरीब ज़रूरतमंदों के लिये ही किया जाए। आवंटन में पारदर्शिता हो और चावल के इस्तेमाल का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत कोरोनाकाल में हर पहलू से लोगों को मदद पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अपने प्रभार जिलों और निर्वाचन क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिये लगातार चिकित्सा उपकरण भी भिजवाए हैं।