April 15, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Omicron In India Breaking | भारत में और 4 नए वेरिएंट ओमीक्रोन संक्रमित मिलने से हड़कंप, पूरा परिवार विदेश से लौटा

Spread the love

 

जयपुर। कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन संक्रमित मिले हैं। यहां एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। चारों को आरयूएचएस में भर्ती करवाया गया है। ये सभी दक्षिण अफ्रीका से राजस्थान के जयपुर लौटे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार जयपुर के दादी का फाटक क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार 4 दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटा है। दक्षिण अफ्रीका से लौटे पति, पत्नी और दोनों बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। आदर्श नगर में मिले संक्रमित के संपर्क के आधार पर इनकी जांच करवाई गई, जिसमें सभी संक्रमित पाए गए। भारत में ओमिक्रॉन की दस्तक हो गई है। कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो केस मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *