January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

OMG | 2020 की तुलना में 2021 में 11% तक बढ़ी सड़क दुर्घटना, मौत के आकड़ो ने बढ़ाई चिंता, पढ़िये डिटेल्स

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । राजधानी समेत दूसरे जिलो में कोरोना काल के दौरान हुए सड़क हादसे साल 2020 की तुलना में 2021 में 11% बढ़े। पुरे राज्य में साल 2020 मई तक कुल 690 सड़क हादसे हुए, तो वहीं, 2021 मई तक 513 एक्सीडेंट हुए लेकिन मौत के आकड़ो ने चिंता बढ़ा दी है।

साल 2020 में हुए सड़क हादसो में 290 मौत हुई तो वहीं ये आंकड़ा बढ़कर साल 2021 में 513 पहुंच गया। सड़क सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियो की माने तो अधिकतर हादसों में नशा और लापरवाही समेत ओवर स्पीड ही दुर्घटनाओं का कारण बना है।

रायपुर और उसके आसपास के इलाको में दुर्घटना में 32 लोगों की जान गई, जबकि मई 2020 मौत का आंकडा 35 तक पहुंच गया जो चिंता का विषय है। उसके बाद सड़क हादसो में दुसरा नंबर बलौदाबाजार और तीसरा नंबर पर महासमुंद जिला का है। इनसब में गौरतलब बात ये है कि सभी आकड़े उस समय दर्ज हुए है, जब प्रदेशभर में लोग कोरोना काल के दौरान अपने घरों में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *