बूढ़ातालाब मर्डर मिस्ट्री | बंद बोरी में मिले शव की गुत्थी सुलझी, मोटरसाइकिल से लेकर आये डेड बॉडी, सभी आरोपी गिरफ्तार
1 min read
रायपुर। बूढ़ातालाब के पास मिले बोरी बंद युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपियों ने आसिफ कादर उर्फ फिरोज की बोरियाखुर्द टिकरापारा में हत्या की थी। शव को मोटरसाइकिल से लाकर बूढ़ातालाब में फेका था। हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद सामने आया है। मृतक की दूसरी पत्नी और दामाद ने हाथापाई के बीच आसिफ की हत्या की थी। घटना के दौरान पुत्र भी मौजूद था। आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त लोहे की छैनी, कपड़े और मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 भादवि. के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने आरडीए कॉलोनी निवासी रूबीना परवीन उर्फ रानी पति आसिफ कादर उर्फ फिरोज (32), इरफान खान पिता शित्तेहसन खान (24) और अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में रूबीना ने बताया कि घटना के दिन को उसका अपने पति के साथ पारिवारिक बातों को लेकर विवाद हुआ था। आसिफ उसके साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान रूबीना ने दामाद इरफान खान के साथ मिलकर लोहे की छैनी से मारकर आसिफ की हत्या की। घटना के दौरान अपचारी पुत्र भी वहां उपस्थित था। हत्या के बाद रूबीना और इरफान ने हाथ-पैर रस्सी से बांधकर आसिफ की लाश बोरी में भर दी थी। दोनों शव को मोटरसाइकिल में रखकर बूढ़ातालाब में फेंके थे।
एसएसपी अजय यादव ने मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी साइबर सेल और थाना पुरानी बस्ती की एक संयुक्त टीम को दी थी। टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी और मौके पर मौजूद तालाब के सफाई कर्मचारी से और आस-पास के लोगों से भी बारिकी से पूछताछ की। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को भी देखा गया। पुलिस को पता चला कि मृतक की बोरियाखुर्द टिकरापारा में दूसरी पत्नि भी है। घटना के दिन अंतिम बार मृतक को वहीं देखा गया था। कुछ दिनों से मृतक और उसकी दूसरी पत्नि रूबीना परवीन उर्फ रानी का आपस में पारिवारिक विवाद चल रहा था। संदेह के आधार पर टीम के सदस्यों ने रूबीना परवीन से घटना के संबंध में पूछताछ की। रूबीना के बयानों से पुलिस को संदेह हुआ। बार-बार बयान बदलना और टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करती रही। इस पर टीम का शक रूबीना परवीन उर्फ रानी के पर और भी गहरा हो गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों ने कड़ाई से पूछताछ की तो रूबीना परवीन ने अंतत: अपने दामाद इरफान खान के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार की।