November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Officer Suspended In CG | शिक्षकों व आश्रम अधीक्षकों के साथ भरी मीटिंग में गाली गलौज, महिलाओं के शरीर पर शर्मनाक टिप्पणी, अधिकारी सस्पेंड

1 min read
Spread the love

Abuse in a meeting filled with teachers and ashram superintendents, shameful remarks on women’s body, officer suspended

रायपुर। शिक्षकों और आश्रम अधीक्षकों के साथ भरी मीटिंग में गाली गलौज करने व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सहायक आयुक्त पर गाज गिर गई है। इस मामले में बैठक में मौजूद 65 अधीक्षकों और शिक्षकों ने लिखित शिकायत सर्व आदिवासी समाज सहित अन्य जगहों पर की थी।

वही आरोप था कि बैठक के दौरान श्रीकांत दुबे ने ना सिर्फ गाली गलौज की, बल्कि महिला अधीक्षकाओं के उपर भद्दी टिप्पणियां की थी। इस शिकायत को राज्य सरकार ने गंभीर माना, श्रीकांत दुबे को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। वहीं, उन्हें जगदलपुर आयुक्त कार्यालय में अटैच करने का आदेश दिया गया है।

दरअसल, 21 फरवरी को सहायक आयुक्त बीजापुर ने एक समीक्षा बैठक ली। आरोप है कि बैठक में सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे ने बैठक में शिक्षकों, आश्रम अधीक्षकों, अधीक्षकाओं पर बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की। सर्व आदिवासी समाज को जिन 65 कर्मचारियों ने शिकायत की थी, उनमें महिला अधीक्षकाओं पर भी बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था।

इस मामले में 23 फरवरी को अलग-अलग जगहों पर शिकायत कर श्रीकांत दुबे को तत्काल हटाने की मांग की गई थी। आरोप था कि शिक्षकों को गालियां दी गई व वहीं महिला अधीक्षिकाओं के शारीरिक बनावट को लेकर भी जलील किया गया। शिक्षकों और आश्रम अधीक्षकों ने इस बात की चेतावनी दी थी कि अगर 5 दिन के भीतर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वो सभी सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *