January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

छत्तीसगढ़ वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मनाया योग दिवस

1 min read
Spread the love

Office bearers of Chhattisgarh Welfare Association celebrated Yoga Day

रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग महाराष्ट्र मण्डल, मधु फाउंडेशन, भारतीय मीडिया सेल, छत्तीसगढ़ वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियो सदस्यो ने आज 8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। प्रशिक्षण दिव्यांग बालिका विकास ग्रह व योग प्रकल्प प्रभारी योग सौ.आस्था अभय काले द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले, मुख्य अतिथि राजीव श्रीवास्तव पूर्व पुलिस महानिदेशक उपस्थित थे। सभी को पौधों का वितरण किया गया। मधु फाउंडेशन की अध्यक्ष स्मिता पांडे, सचिव मोनिता साहू, उपाध्यक्ष आशा वैष्णव, सह सचिव मौसमी राजपूत, मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज वर्मा, राष्ट्रीय पार्षद भामा साहू ,आर्ना फाउंडेशन की अध्यक्ष रूना शर्मा , छत्तीसगढ वेलफेयर के सदस्य शशिकांत, महाराष्ट्र मंडल के सभी कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित थे श्यामसुन्दर खंगन,डॉ कमल वर्मा,प्रवीण क्षीरसागर अभय भागवतकार,वैभव बर्वे, मनीषा,विनोद सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *