November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती धाराओं में अपराध दर्ज, जरुरतमंदों को दवा राशन दे रहे थे, धारा 144 के उल्लंघन का आरोप

1 min read
Spread the love

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती धाराओं में अपराध दर्ज, जरुरतमंदों को दवा राशन दे रहे थे, धारा 144 के उल्लंघन का आरोप

बिलासपुर,29 मार्च 2020। क्षेत्रीय विधायक शैलेष पांडेय के ख़िलाफ़ पुलिस ने ग़ैर ज़मानती धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। कोरोना संक्रमण के दौरान उनके निवास पर सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना और धारा 144 का उल्लंघन पाते हुए विधायक शैलेष पांडेय के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है।

विधायक शैलेष पांडेय के निवास पर राशन और दवा का वितरण किया जा रहा था, जिसकी वजह से वहाँ बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। अज्ञात शिकायत के बाद पुलिस वहाँ पहुँची और पाया कि यह धारा 144 का उल्लंघन है।

सिविल लाईन पुलिस ने अपराध क्रमांक 229/20 के तहत धारा 269 और 188 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी तहरीर में लिखा है कि, भीड़ ज़्यादा थी, और संक्रमण जीवन के लिए संकटापन्न है, विधायक जी द्वारा किए कार्य से वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *