November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

NSA Security Breach | अजीत डोभाल के घर सिक्योरिटी ब्रीच, गिरफ्तार शख्स बोला-शरीर में चिप, आतंकियों के निशाने पर …

1 min read
Spread the love

Security breach at Ajit Doval’s house, arrested person said – chip in the body, on target of terrorists …

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के घर में एक संदिग्ध शख्स ने घुसने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, उस संदिग्ध आदमी ने करीब 7 बजकर 45 मिनट पर कार लेकर अजीत डोभाल के घर में कोशिश की थी, लेकिन वहां पहले सो मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जांच सामने आई ये बात –

शुरुआती जांच में पता चला है कि वह कर्नाटक का रहने वाला है। जांच में ये बात सामने आई है कि गिरफ्तार शख्स दिमागी तौर पर परेशान लग रहा है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद वह शख्स बड़बड़ा भी रहा था। वह कह रहा था कि उसके जिस्म में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा रहा है। हालांकि जांच में ये बात सामने आई है कि उसके जिस्म से कोई चिप बरामद नहीं हुआ है।

आतंकियों के निशाने पर हैं डोभाल –

गौरतलब है कि अजीत डोभाल को भारत का जेम्स बॉन्ड कहा जाता है। वह पाकिस्तान और चीन की आंखों की किरकिरी बने रहते हैं। डोभाल कई आतंकी संगठनों के निशाने पर भी हैं। पिछले साल फरवरी में जैश के आतंकी के पास से डोभाल के दफ्तर के रेकी का वीडियो मिला था।।इस वीडियो को आतंकी ने अपने पाकिस्तानी हैंडलर को भेजा था। इसके बाद डोभाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *