NRC यदि छत्तीसगढ़ में आता है तो मैं पहला व्यक्ति रहूंगा जो इसके विरोध में हस्ताक्षर करूंगा-भूपेश बघेल
1 min readरायपुर। NRC और CAA के खिलाफ आदिवासियों के सम्मेलन में गुरुवार को शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्र की मोदी सरकार की तुलना अंग्रेजों से की है। उन्होंने कहा गांधी जी विदेशी अंग्रेजों से लड़े थे हम देशी अंग्रेजों से लड़ेंगे। एनआरसी यदि छत्तीसगढ़ में आता है तो मैं पहला व्यक्ति रहूंगा जो इसके विरोध में हस्ताक्षर करूंगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रमाणित करना होगा कि हम भारतीय हैं, पीएम का कहना है कि सिर्फ सीएए लागू होगा।हमारे पास एनपीआर का आदेश आया है जिसमे आपके और आपके माता पिता की जन्मतिथि के साथ ही कहाँ पैदा हुए ये बताना होगा।
सीएम ने कहा कि यदि कोई नागरिकता साबित नहीं कर सकेगा तो उसे डिटेंशन सेंटर भेज दिया जाएगा, फिर आप यहां गुजर बसर नहीं कर सकते।छत्तीसगढ़ के 40 फीसदी से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, कुछ अपने गांव बदलते रहते हैं। हम भारतीय हैं ये हमें प्रमाणित करने की जरूरत क्यों है। बाहर के घुसपैठियों को उसे भारत के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए इससे मुस्लिम के साथ ही हिन्दू भी प्रभावित होंगे और खासतौर पर छत्तीसगढ़ के लोग ज्यादा प्रभावित होंगे।