January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

NMDC @67 | भारत के प्रमुख लौह अयस्क उत्पादक के रूप में छह दशकों से अधिक की उत्कृष्टता का उत्सव

1 min read
Spread the love

NMDC @67 | Celebrating over six decades of excellence as India’s leading iron ore producer

हैदराबाद। एनएमडीसी ने हाल ही में अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, जो 67 वर्षों की उत्कृष्टता की यात्रा को चिह्नित करता है। इस अवसर पर, इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौड्रिक, आईएएस ने एनएमडीसी के मुख्यालय का दौरा किया तथा निगम की चल रही परियोजनाओं एवं उपलब्धियों की समीक्षा की। दौरे के क्रम में एनएमडीसी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), अमिताभ मुखर्जी ने सचिव को कंपनी की नवीनतम प्रगति, प्रचालन दक्षता, सुस्थिर पहल तथा आगामी विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

दौरे के क्रम में इस्पात सचिव संदीप पॉंड्रिक ने मुख्य अतिथि के रुप में ‘सीएमडी एक्सीलेंस अवार्ड 2024’ समारोह में भी भाग लिया, जो एनएमडीसी के 67 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष तौर पर आयोजित था। इस समारोह की शोभा बने अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), और नेतृत्व टीम के वरिष्ठ सदस्य, जैसे विश्वनाथ सुरेश (निदेशक वाणिज्यिक), विनय कुमार (निदेशक तकनीकी), जॉयदीप दासगुप्ता (निदेशक उत्पादन), बी विश्वनाथ, सीवीओ आदि। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों, सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की उपस्थिति ने समारोह को और भी विशेष और भव्य बना दिया।

सीएमडी एक्सीलेंस अवार्ड्स विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए, जिनमें ‘खनिज रत्न (व्यक्तिगत एवं समूह), एनएमडीसी रत्न (व्यक्तिगत एवं समूह), ‘सीएमडी शील्ड फॉर बेस्ट डिपार्टमेंट प्रोडक्शन एंड सेल्स तथा ‘सीएमडी शील्ड फॉर बेस्ट डिपार्टमेंट – सपोर्ट’ शामिल हैं। इन पुरस्कारों की स्थापना वर्ष 2023 में की गई थी, ताकि संगठन के सभी कर्मचारियों के प्रयासों को सम्मानित और सराहा जा सके।

एनएमडीसी परिवार को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), अमिताभ मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि “यह हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य का उत्सव मनाने का समय है। और आप पुरस्कार विजेता, हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। अगले 6 वर्षों में हमें उत्पादन में वह मुकाम हासिल करना होगा, जिसे प्राप्त करने में 66 वर्ष लगे अप्रयुक्त खनिजों का दोहन, प्रदर्शन में वृद्धि और परिवर्तन को तेजी से अपनाना होगा। हमारा अतीत गौरवशाली है, हमारा भविष्य उत्साहजनक है। हमारी सफलताएँ मानक को ऊँचा करती हैं, और इसके साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी आती है। हमें न देश को निराश करना है और न ही स्वयं को। 100 मिलियन टन का लक्ष्य हासिल करने और विविधता लाने के लक्ष्यों को, हमें अपनी मूलभूत स्थिरता तथा वैज्ञानिक उत्कृष्टता की मान्यताओं के प्रति सचेत रहना होगा। एनएमडीसी को मानव एवं पृथ्वी दोनों की सेवा करनी चाहिए। मैं इस्पात मंत्रालय को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ । इस नेतृत्व के अंतर्गत, हम लक्ष्यों को प्राप्त करने में कामयाब होंगे।”

संदीप पौड्रिक, सचिव, इस्तपात मंत्रालय ने कहा- “मैं एनएमडीसी को उसके 67वें स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देता हूं। खनन एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण उद्योग है, और इसमें अधिकारी एवं कार्मिक दोनों देश की प्रगति में योगदान देने के लिए अपने सर्वोत्तम प्रयास करते हैं। मुझे उम्मीद है कि एनएमडीसी 2030 तक 100 मिलियन टन का लक्ष्य हासिल करेगा। सीएमडी एक्सीलेंस अवार्ड्स के विजेताओं तथा एनएमडीसी के पूरे परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *