November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

New Map Of Chhattisgarh | नए छत्तीसगढ़ का नया मैप, देखें 33 जिलों वाला अपना प्रदेश

1 min read
Spread the love

New Map Of Chhattisgarh | New map of new Chhattisgarh, see your own state with 33 districts

रायपुर। 22 वर्ष पहले मध्यप्रदेश से विभाजित होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य का नया नक्शा जारी किया गया है। देश का यह 27 वां राज्य पिछले पौने चार सालों में 33 जिलों का हो गया है। कांग्रेस सरकार ने 6 नए जिले बनाये है, जिससे प्रदेश में अब 33 जिले, 108 अनुविभाग व 227 तहसील हो चुके है। इस पौने चार वर्षों में प्रदेश को 6 नए, 19 अनुविभाग और 77 तहसील मिले है।

मुख्यमंत्री बघेल का कहना है कि राज्य में नवगठित जिलों से विकास की नई रोशनी आएगी। लोगों तक विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण जनआकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ पिछड़े और अविकसित क्षेत्रों को भी विकास की बराबरी में आने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *