January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

NEET PG 2022 Postponed | नीट पीजी की परीक्षा स्थगित, आखिर क्यों केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला ?

1 min read
Spread the love

NEET PG exam postponed, why the Union Health Ministry took a big decision?

नई दिल्ली। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने फैसला लिया है कि NEET PG 2021 Counselling के चलते NEET PG 2022 परीक्षा को स्‍थगित किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष की परीक्षा 6-8 सप्‍ताह आगे के लिए टाल दी गई है। नीट पीजी 2022 परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी।

परीक्षा स्‍थगित करने को लेकर छात्र लंबे समय से मांग कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि पिछले वर्ष यानी 2021 की नीट पीजी काउंसलिंग की डेट्स इस वर्ष की परीक्षा की डेट के साथ क्लैश हो रही है। ऐसे में आगामी परीक्षा को स्‍थगित किया जाना चाहिए।

छात्रों ने सोशल मीडिया पर इसकी मांग उठाई और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से लगातार गुहार लगाई कि इस मामले में जल्‍द कोई निर्णय लें। इसके लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जिसपर विचार के लिए कोर्ट ने स्‍वीकृति भी दे दी।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अब छात्रों की मांगों को जायज़ मानते हुए परीक्षा 6-8 सप्‍ताह के लिए स्‍थगित कर दी है। मंत्रालय ने माना है कि एग्‍जाम डेट पिछले सेशन की काउंसलिंग डेट्स से क्लैश हो रही हैं जिससे छात्रों को नुकसान हो सकता है। नई एग्‍जाम डेट्स की घोषणा जल्‍द की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *