February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

नयी सोच : राज्य के युवाओं ने फ्रेडशिप डे के मौके पर पौधे से की दोस्ती, पढ़िए पूरी खबर

Spread the love

 

रायपुर। शहर के युवाओं द्वारा संचालित Humanitarians : The Youth Social ग्रुप द्वारा 01 अगस्त को फ्रेंडशिप डे को एक नए रूप में मनाया गया। उन्होंने पौधा लगाकर और उसे अपना नाम देकर फ्रेंडशिप डे मनाया।

बात दे शहर के VIP रोड में नवनिर्मित Ecoholic cafe है जिसका वातावरण बिल्कुल ही शांत एवम प्राकृतिक है। कैफ़े के संचालक फरहान अली ने सोचा की जो पौधा हमने लगाया है। उसे भविष्य में हमारे नाम से भी जाना चाहिए. इसी सोच को आकार देने के लिए Humanitarians ग्रुप के युवाओं ने इसमे अपनी भागीदारी दी और इस कार्य को पूर्ण किया।

इस कार्यक्रम में cafe के संचालक फरहान अली, 36 Montane के संस्थापक खेमलाल साहू और Humanitarians social group के फाउंडर प्रांजल कुमार मौजूद थे। कमिटी के अन्य सदस्य मानसी दागा जैन, नारायण सेन, हेमपुष्पा साहू, रश्मी सेठिया, कनक सेठिया, अभिषेक कश्यप, यश कोटवानी, कृतिका साहू, सौम्या साहू जिन्होंने पौधे लगा कर अपनी दोस्ती की छाप छोड़ी है। इस नयी सोच के साथ ये पौधे अब उनके नाम से जाने जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *