Naxalite Encounter in Kanker | पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो माओवादी के मारे जाने की खबर
1 min readNaxalite Encounter in Kanker | Encounter between police and Naxalites, news of two Maoists killed
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इधर, चुनाव से पहले नक्सली गतिविधि से नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्व मतदान को लेकर चुनाव आयोग सहित सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार कांकेर के कोयलीबेड़ा इलाके के चिलपरस गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च आपरेशन तेज कर दिया है।
बतादें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा हो चुकी है। यहां दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होना है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में मतदान सात नवंबर को होंगे। कांकेर में भी मतदाता 7 नवंबर को अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।