Nava Raipur Silver Jubilee | A flight of adventure and patriotism from the Suryakiran team in Nava Raipur
रायपुर, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम नवा रायपुर के आसमान में रोमांच और देशभक्ति के रंग भरेगी। पांच नवंबर को आयोजित होने वाला यह एरोबैटिक शो राज्य के विकास, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव की उड़ान का प्रतीक बनेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सूर्यकिरण टीम का प्रदर्शन युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना को प्रबल करेगा, साथ ही उन्हें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देगा।
भारतीय वायुसेना की यह टीम अपने ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे करतबों से दर्शकों को रोमांचित कर देगी। नवा रायपुर के आसमान में जब जेट्स एक साथ उड़ान भरेंगे, तो छत्तीसगढ़ का हर नागरिक गर्व और जोश से भर उठेगा।
राज्य शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से इस आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। रायपुर सहित आसपास के जिलों से हजारों लोग, विद्यार्थी और परिवार इस अद्भुत प्रदर्शन को देखने पहुंचेंगे।
जानकारों का कहना है कि सूर्यकिरण शो केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि यह भारतीय वायुसेना के शौर्य, अनुशासन और तकनीकी कौशल का प्रतीक है।
गौरतलब है कि सूर्यकिरण टीम अब तक भारत और विदेशों में 700 से अधिक प्रदर्शन कर चुकी है। श्रीलंका, यूएई, सिंगापुर, ब्रिटेन और थाईलैंड जैसे देशों में इस टीम ने भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने सिंगापुर एयर शो, दुबई एयर शो और रॉयल थाई एयर फोर्स की 88वीं वर्षगांठ जैसे अवसरों पर भी शानदार प्रस्तुतियाँ दी हैं।