January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

National Voters Day : मताधिकार के प्रति जागरूकता के लिए दिलाई जाएगी शपथ

1 min read
Spread the love

National Voters Day: Oath will be administered for awareness about voting rights

रायपुर। देशभर में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सभी मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। इस वर्ष 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।

शनिवार अवकाश वाले कार्यालयों में 24 जनवरी को शपथ

राज्य शासन ने निर्देश दिया है कि जिन राज्यों में 25 जनवरी को शनिवार का अवकाश रहता है, वहां शपथ ग्रहण कार्यक्रम 24 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। जहां शनिवार को अवकाश नहीं है, वहां यह आयोजन 25 जनवरी को होगा।

सभी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में शपथ ग्रहण अनिवार्य

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सभी शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को मताधिकार का महत्व समझाने और जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग का परिपत्र जारी

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस कार्यक्रम की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागीय सचिवों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों, और विभागाध्यक्षों को परिपत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि संबंधित कार्यालयों और संस्थानों में कार्यक्रम समयबद्ध और सुचारु रूप से संपन्न हो।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। इस दिन का आयोजन नए मतदाताओं को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए किया जाता है।

इस वर्ष के आयोजन का संदेश है: “हर मतदाता का अधिकार, मजबूत लोकतंत्र का आधार।”

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *