National Incubator Award 2025 | एनआईटी रायपुर-एफआईई को राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार, 40 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला सहयोग

Spread the love

National Incubator Award 2025 | NIT Raipur-FIE gets National Incubator Award, more than 40 startups got support

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का अवसर है। एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एफआईई) को देशभर में स्टार्टअप्स को उत्कृष्ट तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन देने के लिए राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 13 सितंबर को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले चौथे भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन में दिया जाएगा।

भारतीय उद्यमी संघ (EAI) और एंटरप्राइजिंग जोन-ईजेड द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में एनआईटी-एफआईई को छत्तीसगढ़ में अब तक 40 से अधिक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और 35 से अधिक को मार्गदर्शन देने के लिए यह पुरस्कार मिल रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम और औद्योगिक वातावरण को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि एनआईटी रायपुर-एफआईई की यह उपलब्धि राज्य को नवाचार का केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने कहा कि यह पुरस्कार संस्था की नवाचार और उद्यमिता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। एफआईई लगातार एक मजबूत इकोसिस्टम बनाकर तकनीकी स्टार्टअप्स को सफल उद्यमों में बदलने का काम कर रहा है।

मार्च 2021 में स्थापित एनआईटी रायपुर-एफआईई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की निधि योजना के तहत कार्यरत है। इसने अब तक गवर्नेंस, मेडिकल उपकरण निर्माण, एनालिटिक्स, डीप-टेक, क्लीन टेक और आईसीटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत स्टार्टअप्स को सहयोग दिया है।

संस्था का संचालन निदेशक डॉ. रमना राव, कैरियर डेवलपमेंट सेंटर प्रमुख डॉ. समीर बाजपेयी, फैकल्टी प्रभारी डॉ. अनुज कुमार शुक्ला, अधिकारी प्रभारी पवन कटारिया और सीईओ मेधा सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।

एफआईई छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने से लेकर कंपनी बनाने और तकनीकी मार्गदर्शन तक हर स्तर पर सहयोग उपलब्ध कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *